close
राज्य

बीकानेर के लाडले मुदित की गूंज रही है आवाज, शहरी नाम रोशन हो इसके लिए मांग रहा है वोट…!

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

 

बीकानेर, (छोटीकाशी डॉट कॉम ब्यूरो)। बीकानेर के उपनगर गंगाशहर निवासी 10 वर्षीय शिवकुमार के पुत्र मुदित जो इन दिनों अपनी आवाज एवं गायकी के दम पर 91.1 एफएम रेडियो सिटी के कम्पीटिशन में टॉप-5 में पहुंचकर बीकानेर शहर का नाम रोशन कर चुका है और प्रथम स्थान पाने के लिए वोट मांग रहा है शहरवासियों से। मोदी स्टार क्लब के अध्यक्ष श्याम मोदी ने शहरवासियों से आह्वान किया है कि मुदित को ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करें। मोदी ने यह भी बताया कि रविवार तक मुदित को वोट किया जा सकता है। मुदित ने बताया कि वे संगीत अपने गुरु नारायण रंगा से सीख रहा है। वोट करने के लिए वोट के लिए-
🔺मोबाइल से मैसेज टाइप करें
CITY911 SPACE 3
ओर सेंड करे 57272 पर।
🔺इंटरनेट से वोट के लिए ये लिंक खोले ओर सिटी में बीकानेर पर क्लिक करे और मुदित के नाम और फ़ोटो के नीचे vote पर क्लिक करे।
http://www.radiocity.in/radiocitysupersingerjunior/

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.
Tags : popular

The author mediarajiv

Reporter

Leave a Response

Close
Login
Close
Login
×