close
राज्य

बीकानेर कलक्टर से मिले और बोले सिटी के नजदीक बने फायर सब-स्टेशन….

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

बीकानेर, (छोटीकाशी डॉट कॉम ब्यूरो): बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया के नेतृत्व में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर बीकानेर से सिटी के नजदीक फायर सब-स्टेशन खोलने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि रानीबाजार ओधोगिक क्षेत्र सहित आस-पास के क्षेत्रों में आए दिन आगजनी की घटना होती रहती है और वर्तमान में अग्निशमन केंद्र सिटी के किनारों (मुरलीधर व्यास कोलोनी, बींछवाल पर स्थित है। रानीबाजार ओधोगिक क्षेत्र में सेंकडों ओधोगिक इकाइयां संचालित हो रही है, साथ ही सिटी के करीब ही पीबीएम अस्पताल भी है और वर्तमान में गंगाशहर, भीनाशहर भी बीकानेर नगर निगम के क्षेत्र में आते है तथा दिनों दिन नई नई कोलोनियाँ भी विकसित हो रही है। इन क्षेत्रों में शोर्ट सर्किट होने अथवा किसी भी कारणवश आगजनी होने पर जब अग्निशमन केन्द्रों पर फोन किया जाता है तो बींछवाल, मुरलीधर व्यास कोलोनी से आते-आते करीबन 1 घंटे से 1:30 घंटे तक का समय लग जाता है तब तक भारी नुकसान हो चुका होता है, पूर्व में रानीबाजार ओधोगिक क्षेत्र की वूलन इकाई में आगजनी की घटना एवं सोनगिरी कुआं स्थित पटाखा फेक्ट्री में हुई आगजनी की घटना के वक्त भी दमकल को पहुंचने में दूरी की वजह से हुई अनावश्यक देरी से काफी जान-माल की क्षति हुई थी। इस समस्या समाधान हेतु उधोग संघ ने अपने सुझाव प्रकट करते हुए ज्ञात करवाया कि जब तक फायर सब-स्टेशन नहीं बन जाता है तब तक किसी सरकारी स्कूल या राज्य सरकार की रानीबाजार चोपड़ा कटला स्थित जिला उधोग केंद्र, बीकानेर में काफी बड़ी जगह खाली पड़ी है, अगर इस स्थान पर एक अस्थायी रूप से अग्निशमन की गाड़ी खड़ी करने एवं एक कमरा कर्मचारियों के रहने हेतु दिलवा दिया जाए तो इस बड़ी समस्या का समाधान भी शीघ्रता से हो सकता है। इस पर जिला कलेक्टर बीकानेर ने शीघ्र ही आगजनी की घटनाओं से समय पर निपटने हेतु व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में द्वारका प्रसाद पचीसिया के अलावा विनोद गोयल, सुभाष मित्तल, गोपीकिशन पेडिवाल, रघुवीर झंवर आदि शामिल हुए।

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.
Tags : popular

The author mediarajiv

Reporter

Leave a Response

Close
Login
Close
Login
×