close
राज्य

बीकानेर : एमपी पर हो कानूनी कार्रवाई, एसपी को सौंपा ज्ञापन

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

बीकानेर, (छोटीकाशी डॉट कॉम ब्यूरो)। गत दिनों पूर्व सोनगिरी कुआं क्षेत्र में हुए पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के लगभग डेढ़ माह बाद आरोपी के भाई पर कार्रवाई की मांग पर कलक्टरी में नारेबाजी कर एसपी को ज्ञापन सौंपा गया है। पूर्व मेयर मकसूद अहमद के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने ज्ञापन सौंपकर पटाखा फैक्ट्री मालिक कैलाश पारीक के भाई महेन्द्र पारीक [एमपी] पर भी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि उक्त फैक्ट्री का मालिक कैलाश पारीक था, जिसकी फैक्ट्री बीछवाल में थी लेकिन वह अवैध रूप से सोनगिरी कुआं क्षेत्र में अपने भाई महेन्द्र पारीक के घर पर विस्फोटक सामग्री का भंडारण व पटाखों के निर्माण का कार्य करता था। मौहल्लेवासियों ने महेन्द्र पारीक [एमपी] पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह भी इस कार्य में अपने भाई कैलाश पारीक का पूरा साथ देता था और कामकाज की सार-संभाल भी वही करता था। ऐसे में इस दु:खद हादसे के लिए महेन्द्र पारीक [एमपी] भी पूरी तरह जिम्मेदार है और उस पर भी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.
Tags : popular

The author mediarajiv

Reporter

Leave a Response

Close
Login
Close
Login
×