Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
झांसी। उदयपुर से खजुराहो जाने वाली ट्रेन से बदमाश एक विदेशी महिला का बैग चोरी कर ले गये। इसकी जानकारी होने पर महिला ने झांसी पहुंचकर जीआरपी से लिखित शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने सम्बधित धारा में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
ट्रेन क्रमांक 19666 उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस के स्लीपर कोच ए-2 की सीट नम्बर 15 पर चीन की रहने वाली महिला जिहू सफर कर रही थी। झांसी रेलवे स्टेशन पर उसका एक बैग गायब था। यह देख उसने आस-पास खोजा। लेकिन वह नहीं मिला। जीआरपी से लिखित शिकायत करते हुए उक्त विदेशी महिला यात्री ने बताया कि बदमाश उसका बैग चोरी कर ले गये। जिसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे।
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.