नई दिल्ली. देश के कई बैंकों के करीब 9000 करोड़ रुपये के कर्जदार शराब करोबारी विजय माल्या अपनी शान-शौकत वाली जिंदगी के लिए मशहूर रहे हैं. विजय माल्या के पास 250 कारें थीं, जिनमें कई तो बहुत कीमती थीं. लेकिन, किंगफिशर एयरलाइंस के लिए लिये गये कर्ज को चुकाने के लिए उनकी कारें नीलाम हो रही हैं. इसी क्रम में माल्या की दो कार हुबली के व्यवसायी हनुमंत रेड्डी ने ऑनलाइन नीलामी के जरिये 1.58 लाख रुपये में खरीदी है. खास बात यह है कि माल्या ने 53 लाख रुपये में ये कारें खरीदी थीं. रेड्डी ने 2002 हुंडई सोनाटा (एमएच 01 डीए 7227) को 40 हजार रुपये तथा 2003 हुंडई एकॉर्ड 2.4 एटी (एमएच 01 डीए 1235) को एक लाख रुपये में खरीदा. 18 हजार रुपये उन्हें कर के रूप में भुगतान करना पड़ा. जनवरी में यूनाइटेड स्पिरिट्स कंपनी द्वारा उनके दो कारों को ऑनलाइन नीलामी में रखा गया था. हनुमंत रेड्डी को सेकेंड हैंड कारों के कलेक्शन का शौक है. इसलिए उन्होंने ये कारें खरीदीं. दोनों कारें अच्छी हालत में हैं. हनुमंत ने बताया कि जब कारें उनके पास आयीं तो लोग अब उन्हें ज्यादा दाम देकर खरीदना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि हुंडई सोनाटा के लिए तो लोग 2.5 लाख रुपये तक देने को तैयार हैं, जो गोल्डन कलर की है. वहीं दूसरी कार की कीमत लोग 4.5 लाख रुपये देने के लिए तैयार हैं. मालूम हो कि 1,411 करोड़ रुपये की संपत्तियां प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने अटैच कर ली हैं.
विजय माल्या की नीलाम हुई कारें, मिले सिर्फ 1.58 लाख रुपये
Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.