इंडिया टीवी नयूज चैनल पर प्रसारित होने वाले शो आपकी अदालत में रजत शर्मा के इंटरव्यू में अभिनेत्री कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन, करन जौहर जैसे बड़े एक्टर्स की धज्जियां उड़ा दीं. कंगना ने इस शो में अपने और ऋतिक रोशन से रिलेशनशिप को लेकर बड़े-बड़े खुलासे भी किये.

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक ऋतिक रोशन जो फिल्मों में एक अच्छे हीरो का किरदार निभाते हैं. वो रियल लाइफ में कैसे हैं इसके बारे में कंगना ने शो में खुलकर बताया. चलिए बताते हैं कंगना वो सारी बड़ी बातें जो उन्होंने रजत शर्मा के शो में कहीं.
“उसको (ऋतिक रोशन) अपने बाप के पैसों का इतना घमंड है उसी की वजह से ये इतना हवा में बातें करते हैं ये लोग”
“उसके पिताजी (राकेश रोशन) ने मुझे कहा कि मैं इस लड़की को एक्सपोज करुंगा. एक साल हो गया है मैं वेट कर रही हूं कि वो मुझे एक्सपोज करें”
“उसको यहां बुलाइये और पूछिए. क्योंकि मैंने नोटिस नहीं भेजा था”
“इतनी बेइज्जती सही हुई है, इतनी बेइज्जती..इसका कोई हिसाब नहीं है. रातों तक मैं रोती थी और मुझे नींद नहीं आती थी. मुझे स्ट्रेस हुआ, ट्रॉमा हुआ, मेंटल ट्रॉमा हुआ, इमोशनल ट्रोमा हुआ.”
“मेरे नाम पर वो घटिया वाहियात मेल्स रिलीज किए हुए है, उसको लोग आज भी गुगल करते हैं, चटकारे लेते हैं. इस बात के लिए मुझे माफी चाहिए उनसे.”
“अगर आपको लगता है कि मैंने गलत किया तो जिस लड़की ने आपके साथ 7 साल काम किया उसको फोन करके मना कर देते. लेकिन आपने उन मेल को इकट्ठा किया, उनकी फाइल बनाई और इंडिया का बेस्ट क्रिमिनल लॉयर हायर कर रहे हो, किसलिए”
“मैंने उसके पिताजी को फोन क्या साल 2015 में और मैंने उनको बोला कि आपका बेटा ऐसा ऐसा करता है और उसको आप संभाल लीजिए. तो उन्होंने कहा नहीं..नहीं मैं तुम्हारी मदद करूंगा इस चीज में. उसके बाद मुझे फोन करके कहते हैं नहीं वो कह रहा है उसको तुमसे नहीं मिलना है इस मैटर को यहीं क्लोज कर दो.”
“अगर आप अपने बेटे को मेरे सामने बुला दें और वो मेरे सामने बोल दे तो मैं आपके पैर छुउंगी. तो कहता है मैं नहीं उसे बुला सकता हूं, वो कह रहा है मुझे तुमसे मिलना ही नहीं है. तो मैटर वहां पर क्लोज हो गया.”
“क्वीन रिलीज हुई तो क्वीन से पहले इसने मेरे से ब्रेकअप कर लिया था. क्वीन रिलीज हुई तो फिर से आ गए जनाब मेरे से बड़ी गलती हो गई, मुझे माफ कर दो.”
“मैंने कहा देखो तुम अपना दिमाग पहले बनाओ तुम्हे करना है मुझसे शादी या नहीं. तो उसने कहा नहीं.नहीं तुम तो इतना भड़क गई हो. मैंने कहा 15 दिन पहले तुमने कहा किसी को बताया तो नहीं हमारे बारे में, कौन-कौन जानता है हमारे बारे में.”
“मैंने कहा तुमने इतनी बत्तमीजी से मेरे से बात की और 15 दिन बाद तुम कह रहे हो सब तुम्हारी बहुत तारीफ कर रहे हैं, मुझे तुमपर बहुत गर्व है. मैंने कहा पहले तुम अपना मन बनाओ. तो वो भड़क गया, हम आएं तो हमको कोई ना रोके, हम जाएं तो हमको कोई ना रोके ये क्या हो गया यहां पे.”
“करन जौहर की पार्टी में मैं उसके पास मिलने गई तो वहां पर उसने बोला कि तुम्हारा दिमाग तो बहुत ज्यादा खराब हो रहा है. सक्सेस तुम्हारे सिर पर चढ़ गई है. मैंने कहा सक्सेस के पहले भी मैं ऐसी ही थी, सक्सेस से तुम बदले हो मैं नहीं.”
“साल 2014 में हमारा रिलेशनशिप खत्म हो गया था. उसने वो मेल मेरे अकाउंट से खुद को भेजे हैं ताकि वो दिखाने के लिए कि मैंने उसको बोला कि मुझे उसकी याद आ रही है उसके बिना मैं मर गई.”
“अगर मान भी लूं कि मैंने मेल भेजा है तो जब आपको हजार मेल आते रहे.आते रहे फिर आपको दो साल बाद याद आया कि एक साल पहले मुझे हजार मेल आए थे. ऐसा कभी होता है क्या.”
“उसने अपना फुलप्रूफ प्लैन बनाया था कि इसको (कंगना को) पागल घोषित कर दूंगा जिससे कोई उनके ऊपर उंगली ना उठा पाए. ये अच्छा है.”