अक्सर हम सुनते हैं कि किसी व्यक्ति के ATM से पैसा निकाल लिया गया जबकि उन्होंने ना तो किसी को ATM दिया था और ना ही किसी को इसका पिन बताया था. इसलिए आज हम आपको कुछ बातें बताने जा रहे हैं जो कि निश्चित ही आपके बहुत काम आयेंगी-

साइबर ठगों की नजर अब आपके ATM पर है इसलिए एटीएम बूथों पर अपने पैसे निकालने से पहले सावधान हो जाइये. सिर्फ इसी महीने में अब तक करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों के अकाउंट से फर्जी एटीएम का प्रयोग करके रुपये निकाल लेने के मामले सामने आए हैं.
साइबर ठग अब धोखे से मशीनों में डिवाइस लगा लोगों के एटीएम कार्ड का ब्यौरा हासिल कर रहे हैं और फिर वो कार्ड की जानकारी से आपके कार्ड का क्लोन कार्ड बनाकर आपके अकाउंट से रुपये निकाल ले रहे हैं.
धोखाधड़ी के ऐसे मामलों से बचने के लिए एटीएम से रुपये निकालने से पहले या कार्ड स्वैप करने से पहले लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. साइबर एक्सपर्ट कहते हैं कि एटीएम प्रयोग करने से पहले चेक कर लें कि जहां आप कार्ड स्वैप कर रहे हैं, मशीन के उस स्थान पर अलग से कोई डिवाइस तो नहीं लगी है.

मशीन को उस हिस्से को हाथ से पकड़कर देखें कि स्वैपिंग वाला हिस्सा हिल तो नहीं रहा है और अगर ऐसा है तो तुरंत 100 नंबर डायल कर पुलिस को उसकी जानकारी दें.
अपने एटीएम का पिन नंबर डालने के दौरान दूसरे हाथ से की बोर्ड को कवर कर लें ताकि अगर कोई खुफिया कैमरा लगा हो तो वह पिन नंबर रीड ना कर सके.