गुवाहाटी
महानगर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली दो घटनाएं सामने आई है, जिसमें एक पिता ने ही रिश्तों का गला घोंट दिया। दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है भरलुमुख से जहां एक सौतेले पिता ने अपनी साढ़े चार साल की बेटी और पत्नी को मानव तस्कर गिरोह को बेच दिया।

जानकारी के अनुसार पहली घटना भरलुमुख थाना के भूतनाथ इलाके में गत 18 अगस्त को जलहरुद्दीन पोद्दार (39) नमक व्यक्ति अपनी पत्नी को काम के बहाना बनाकर अरुणाचल प्रदेश के बंदरदेवा ले गया जहां जाकर खाने में नशीला प्रदार्थ मिलकर अपनी पत्नी को दे दिया जिसके बाद पत्नी के बेहोश होते ही बच्ची को लेकर भाग गया और 50 हजार रूपये में अपनी बेटी को बेच दिया।
काफी देर बाद जब पत्नी को होश आया तो उसने खुद को मानव तस्कर के चंगुल में फंसा पाया और उसे यह भी ज्ञात हुआ की उसका पति उसे 80 हजार रुपये में बेच कर भाग गया है लेकिन महिला किसी तरह गिरोह से बच निकलने में कामयाब हुई और गुवाहाटी पहुंचकर अपने पति के खिलाफ भरलुमुख थाने में एक मामला दर्ज कराया।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने थाने में भादवि की धारा 120 (बी)/370( ए)/372 के तहत केस संख्या 581/17 दर्ज कर लिया है और आरोपी को पकड़ने के लिए जगह जगह छापे और सर्च ऑपरेशन शुरू करने के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है, इस सन्दर्भ में भरलुमुख थाना प्रभारी मणिकांत चमुवा ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को भूतनाथ इलाके से गिरफ्तार किया गया है.
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैऔर जल्द ही उसे पुलिस की एक टीम अरुणाचल प्रदेश भी लेकर जाएगी जहां उसने बच्ची को बेचा था इसके साथ ही पुलिस को उस मानव तस्कर गिरोह की भी तलाश है जिसने बच्ची और महिला को खरीदा, उम्मीद है जल्द ही पुलिस इस गिरोह का पर्दाफाश करेगी।