close
राज्य

स्पेशल-26 की तरह युवतियों को रखा फाइनेंस कंपनी में, करा रहे थे ठगी

Like the Special-26, young women were kept in the finance company, doing cheating
Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

जयपुर (राजस्थान).नोएडा के सेक्टर 2 में फाइनेंस कंपनी के नाम से कुछ फ्रेश ग्रैजुएट लड़कियों की भर्ती की गई। शातिर आरोपी इन्हें बिना बताए ही फाइनेंस के नाम पर ऑनलाइन ठगी के लिए इनसे कॉल सेंटर चलवाते। गुरुवार को जयपुर कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने शेयर मार्केट में 2 करोड़ रु. का मुनाफा कराने के नामपर ठगी करने वालों को तलाशते हुए पहुंची तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। स्पेशल-26 फिल्म के पैटर्न पर की गई भर्ती …

– मामले में पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उनके मददगार 12 लड़कियों और 8 लड़कों को हिरासत में ले लिया गया।
– गिरोह को आरोपी आमिर खान, मोहम्मद आमिर, इकराम, शाहिद व महरूज चला रहे थे। सभी आरोपी नोएडा के ही रहने वाले हैं और गिरोह के मास्टर माइंड मोहम्मद आमिर और इकराम हैं।
– क्राइम ब्रांच की टीम सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इन्होंने स्पेशल-26 फिल्म के पैटर्न पर युवाओं की भर्ती की और उन्हें ठगी के काम में लगा दिया। इस बात का ख्याल रखा कि उन्हें शक न हो।
ऐसे हुई जयपुर से जांच
– विक्टिम झांसे में आ गया और अप्रैल तक आरोपियों ने बैंक खातों में और चेक से फाइल चार्ज, टीडीएस चार्ज समेत दूसरे फंड में 40 लाख रु. ले लिए।
– जब विक्टिम को रिटर्न नहीं दिया तो उसको ठगी का अहसास हुआ और थाने में रिपोर्ट दी। आरोपियों के पास 100 से ज्यादा मोबाइल फोन और सिमकार्ड मिले हैं।
– सभी सिमकार्ड फर्जी थे। आरोपी 2014 से ठगी कर रहे थे और सैकड़ों लोगों से करोड़ों ठग चुके हैं। विक्टिम ने पुलिस को 15 नंबर दिए थे। जिसके आधार पर ये धर-पकड़ हुई।
डीसीपी विकास पाठक ने बताया कि अशोक नगर थाने में 27 अप्रैल को भगवान सहाय ने रिपोर्ट दी थी कि 2015 में वीके वर्मा नाम के शख्स ने फोन करके बताया कि शेयर मार्केट में इन दिनों ऑफर चल रहा है।
फ्रॉड करने वालों ने उन्हें ‘इनवेस्ट करने पर 1.50 से 2 करोड़ रु. का मुनाफा। हाेने का झांसा दिया था।’

मामले में 12 युवतियों व 8 युवकाें को हिरासत में ले लिया गया।

सभी आरोपी नोएडा के ही रहने वाले हैं।

ठगी के मामले के आरोपी।

शातिराना तरीके से दिया जा रहा था ठगी के काम को अंजाम।

 

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.
Tags : popular

The author Chouhan

Reporter

Leave a Response

Close
*
*
Close
*
*
×