नई दिल्लीः बजाज की सबसे लोकप्रिय बाइक्स में से एक पल्सर का नया वर्जन जल्द ही भारतीय बाजार में लांच हो गया है। बजाज आॅटो प्रेजिडेंट मोटरसाइकल्स के एरिक वास ने कहा कि यह नई जेनरेशन पल्सर एनएस 160 बाइक पावर, अग्रेसिव स्टाइलिंग और सुपीरियर परफॉर्मेंस का मिश्रण है।
इस बाइक के सेगमेंट में कोई अन्य बाइक इसका मुकाबला नहीं कर सकती है। Bajaj Pulsar NS 160 बजाज पोर्टफोलियो की बहुप्रतीक्षित बाइक है। इसे Pulsar AS 150 के प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। वहीं इसकी स्टाइल NS 200 मॉडल से कॉपी की गई है।
इस बाइक को युवाओं को लुभाने के लिए बनाया गया है। राइडिंग रूटीन में हाई परफॉर्मेंस और स्टाइल को देखते हुए इसे डिजाइन किया गया है।
एरिक वास के मुताबिक,’आज 70 फीसदी स्पोर्ट्स बाइकिंग सेगमेंट में 150 से 160सीसी इंजन पावर वाली मोटरसाइकल्स हैं। एनएस 160 तेजी से बढ़ते इस सेगमेंट के कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जो तकनीक और परफॉर्मेंस से समझौता नहीं करना चाहते हैं।’