close
धर्म-ज्योतिष

इस विधि से करें गुरुवार का व्रत

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है, भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी परेशानियां दूर होती हैं। वहीं अगर गुरूवार के दिन पूरे विधि-विधान से व्रत किया जाए तो इससे घर में सुख-समृद्धि आती है। आइए आपको बताते हैं किस विधि से करना चाहिए गुरूवार को व्रत…..

गुरुवार को गुरु ग्रह का व्रत रखकर सूर्योदय से पहले स्नान करके पीले कपड़े पहनें। पूजा करते समय चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर इस पर गुरु बृहस्पति की मूर्ति या तस्वीर रखकर पूजा करनी चाहिए।

राशि के अनुसार मंत्र :-

भगवान विष्णु के सामने दीपक जलाकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। पूजा में केसरिया चंदन, पीले चावल, पीले फूल और भोग के लिए पीले लड्डू या बर्फी का उपयोग करें, साथ ही गुरुवार की व्रत कथा का पाठ करें।

पूजा के बाद अपने माथे पर केसर या हल्दी का पीला तिलक लगाएं। इसके बाद गुरु मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें –

’ऊँ बृं बृहस्पते नमः’

आज अवश्य करें सफेद शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक

पूजा के जल में हल्दी और चने की दाल डालकर केले के पेड़ की जड़ में चढ़ाएं।

गुरूवार के दिन पीली चीजों का दान करना चाहिए जैसे हल्दी, चने की दाल, आम, केला, सोने आदि।

प्रत्येक गुरुवार भगवान शंकर को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं।

व्रत में बिना नमक का खाना खाएं और खाने में पीले रंग की चीजें जैसे आम, केले खाएं।

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.

Leave a Response

Close
Login
Close
Login
×