बेंगलुरु/कोझिकोडः केरल के एक शादीशुदा कपल को बेंगलुरु में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल उन्हें बेंगलुरु के होटल ने कमरा देने से इनकार कर दिया। कमरा न देने की वजह भी बड़ी हैरान कर देने वाली थी। दरअसल दोनों पति-पत्नी अलग-अलग धर्म के थे। कोझिकोड के 36 वर्षीय पब्लिशर शफीक सुबैदा हकीम ने बताया कि उन्हें और उनकी पत्नी को होटल ने रूम दिखाया, लेकिन रिसेप्शन पर वोटर आईडी दिखाए जाने के बाद रूम नहीं दिया गया।
इस मामले में होटल का दावा है कि कपल को रूम देने से इसलिए इनकार किया गया क्योंकि कपल अपना पहचान प्रमाण दिखाने को राजी नहीं था। हकीम का कहना है कि वह इस मामले में होटल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम कानून की मदद लेंगे क्योंकि होटल का यह अपराध हमें संविधान के तहत दिए गए जीवन के अधिकार का उल्लंघन है। हकीम ने बताया कि उनकी पत्नी (32) दिव्या एर्नाकुलम लॉ कॉलेज में रिसर्च स्कॉलर हैं और वह लॉ कॉलेज में असिस्टेंट प्रफेसर के पद के लिए इंटरव्यू देने के लिए बेंगलुरु आई थीं। इंटरव्यू के लिए निकलने से पहले हम फ्रेश होना चाहते थे इसलिए दो घंटे के लिए होटल में रूम लेने गए।