ताइवान की कंपनी आसुस ने अपना पहला ज़ेनफोन 4 सीरीज का फ़ोन ज़ेनफोन 4 मैक्स बाजार में उतार दिया है। इस नए स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी और ड्यूल बैक कैमरा है। जेनफोन 4 मैक्स जेनफोन के चौथी जेनरेशन के फोन्स की सीरीज में लॉन्च हुआ पहला स्मार्टफोन है। इस सीरीज के 5 और स्मार्टफोन और मार्केट में उतारे जाएंगे। जेनफोन 4 मैक्स में 5.5 इंच का डिस्प्ले है जिसका रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है।
एंड्राइड वर्जन की अगर बात करें तो यह एंड्राइड 7 नोगट पर काम करेगा। जेनफोन 4 मैक्स में 13 मेगापिक्सल के ड्यूल बैक कैमरे होंगे और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा होगा। इस फोन की खासियत होगी इसकी 5,000 mAh बैटरी जिसे पावर बैंक की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।यह दो वेरियंट्स में मौजूद होगा। एक वेरियंट में स्नैपड्रैदन 430 ऑक्टाकोर प्रोसेसर होगा और दूसरे में स्नैपड्रैगन 425 क्वाड-कोर प्रोसेसर। फिलहाल स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर वाले वेरियंट की कीमत का खुलासा किया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमरी होगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकेगा।
फिलहाल इस स्मार्टफोन को सिर्फ रूस में उतारा गया है। लेकिन जल्द ही इसके भारतीय बाजार में भी आने की संभावना है जिसकी कीमत लगभग 15000 रूपए के आस पास होगी।