मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री यशराज फिल्म में जल्द ही दो नए चेहरे आने वाले हैं जिनमें से एक राज कपूर के पोते हैं तो दूसरी तरफ दिल्ली की लड़की है। जिनका नाम आदर जैन और अन्या हैं। आदर रणबीर कपूर के कजिन भाई भी हैं। हाल ही में रणवीर ने आदिर जैन को यशराज फिल्म के लॉन्च इवेंट में इंट्रोड्यूस करवाया है और दूसरी तरफ अनुष्का शर्मा ने दिल्ली की रहने वाली आन्या सिंह को मीडिया के सामने पेश किया।
बता दें कि आदर और अन्या जल्द ही यशराज फिल्मस की आने वाली अनाम फिल्म में एक साथ नजर आएंगे और दोनों की यह पहली डेब्यू फिल्म है। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और फिल्म का निर्देशन हबीब फैजल ने किया है। इसके साथ ही लॉन्च इवेंट से पहले यशराज ने सोशल साइट पर इन दोनों की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।
कहा जाता है कि रणवीर ने इस खास मौके पर आदर के साथ अपने पुराने और बचपन के दिनों को याद किया और उन दिनों को भी जब आदर फिल्म ‘ऐ दिल मुश्किल है’ के असिस्टैंड डायरैक्टर हुआ करते थे। रणबीर ने कहा कि आदर और आन्या दोनों को भी तमाम तरह के सवालों के दौर से गुजरना होगा और वक्त दोनों को बहुत कुछ सिखा देगा। अनुष्का ने आन्या का परिचय मीडिया से कराया और आन्या की तरह ही बाहरी शख्स होने के अनुभव पर बात की।