गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर के बाद शुरु हुई सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। 13 दिनों से आनंदपाल का शव अंतिम संस्कार की बाट जोह रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आॅडियो कॉल रिकॉर्डिंग्स ने भूचाल ला दिया।
यह आॅडियो क्लिप्स एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग पर प्रदेश भर में आंदोलन की अगुवाई करने वाले प्रमुख दो-तीन नेताओं, एक वकील और आनंदपाल की एक बेटी की आपसी बातचीत की बताई जा रही है। हालांकि, अॉडियो में जिनके नाम बताए जा रहे है, उन्होंने इन आॅडियो के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की है और कहा है कि वायरल अॉडियो में उनकी आवाज नहीं है।
इस आॅडियो में एक वकील किसी व्यक्ति को फोन पर बातचीत में कह रहे हैं कि ‘राजस्थान जल रहा है इसका फायदा उठाओ’। साथ ही, कांग्रेस के दो केंद्रीय स्तर के नेताओं से हुई बातचीत का दावा भी कर रहे हैं। इसमें सचिन पायलट से भी बात होने की बात कही। लेकिन पायलेट ने इस बात को गलत ठहराया।
ऑडियो में एक बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष यह कहते हुए सुनाई दिए कि ‘लाश जली तो हम क्या करेंगे, हम तो जीते जी मर जाएंगे’।
गैंगस्टर की दुबई रह रही बेटी की भी अॉडियो क्लिप वायरल
अॉडियो वायरल होने के बाद एक नेता का आरोप है कि उनकी बातचीत को गैर कानूनी तरीके से किसी एजेंसी ने रिकार्ड कर व एडिट कर वायरल किया है। ताकि, आंदोलन की अगुवाई कर रहे नेताओं में फूट पड़ सके। इन ऑडियो में राजपूत समाज के दो नेताओं पर ‘दलाल’ शब्द से संबोधित कर सरकारी एजेंट होने के आरोप लगाए गए। साथ ही, एक वकील की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।
वहीं, एक ऑडियो में आनंदपाल की बड़ी बेटी की राजपूत समाज के एक नेता से बातचीत भी वायरल हुई है। जिसमें वह पासपोर्ट नहीं होने पर भारत लौटने की अपनी मजबूरी बता रही है। दूसरी तरफ, नेता उसे सरकार से मांगे मनवाने के लिए दबाव बना रहे हैं।
इन आॅडियो के वायरल होने के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक तथा सामाजिक संगठनों के खेमे में भूचाल आ गया। ये लोग सफाई दे रहे हैं। वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस इंटेलीजेंस ने कई अहम क्लू इकट्ठे किए है और यह भी जानकारी है कि पुलिस एक कथित वकील पर कार्रवाई करने पर तैयारी कर रही है।