बीकानेर, (छोटीकाशी): बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स [बीएसएफ] सीमान्त मुख्यालय के महानिरीक्षक अनिल पालीवाल, भा. पु. से. द्वारा आर-5 वी वाहिनी के सीमा चौकीयों का दौरा किया गया। इस मौके पर रवि गॉधी़, उप महानिरीक्षक (सामान्य) एवम एम सी शर्मा, उप महानिरीक्षक (रसद), सीमान्त मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल, जोधपुर भी उनके साथ रहे। 16 वीं वाहिनी मुख्यालय, सतराना में यशवन्त सिंह, बीकानेर बीएसएफ के डीआईजी, कुलविन्द्र सिंह, समादेष्टा 16 वीं वाहिनी एवम अन्य अधिकारीयों द्वारा महानिरीक्षक का स्वागत किया गया। महानिरीक्षक द्वारा सीमा सुरक्षा सम्बन्धी इन्तजामों का जायजा लिया गया एवं उन्होंने सीमा चौकी सुरमा में उपस्थित सभी कार्मिकों के सैनिक सम्मेलन को सम्बोधित किया। इस दौरान पालीवाल ने कहा कि सीमाओं पर कड़ी नजर रखने एवं मनोबल ऊँचा बनाये रखने की जरूरत है एवम तस्करी, घुसपैठ एवम आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा कहा कि आसूचना को और अच्छे ढंग से विकसित किया जाये जिससे अपराध होने से पहले ही उसकी सूचना मिल सके अैार समय रहते उनको रोका जा सके। सीमा की सक्रिय डयूटीयों में अधिक से अधिक विशेष उपकरणों का इस्तेमाल करने पर बल दिया। राजस्थान सीमा पर भी पंजाब की तरह कोबरा वायर लगाया जायेगा। इसके लिए उच्च मुख्यालय से अनुमति मिल चुकी है एवम जल्दी ही इसको लगाने की कार्यवाही शुरू हो जायेगी। इसके अलावा बल मुख्यालय द्वारा जवानों एवं उनके परिवारों हेतू चलायी जा रही कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। पालीवाल ने सीमा चौकी के के टिब्बा में पौधारोपण भी किया एवम कार्मिकों को सीमा क्षेत्र के इलाके में अधिक से अधिक पौधे लगाने पर बल दिया। अन्त में उनके द्वारा सीमा पर तैनात सभी जवानों के द्वारा निष्ठा पूर्वक सेवा करने की सराहना की गई। इसके उपरान्त श्री अनिल पालीवाल, रायसिंहनगर के लिए रवाना हुये।
‘बॉर्डर पर रखें कड़ी नजर, घुसपैठ किसी भी सूरत मेें न हों’ / बीएसएफ आईजी पालीवाल ने किया बॉर्डर चौकीयों का दौरा
Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.