नई दिल्ली: अक्सर कहा जाता है कि जब चोर कभी कही चोरी करता है तो कोई ना कोई सुराग जरूर छोड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला नोएडा के सेक्टर 10 में देखने को मिला जहां एक चोर ने फोन पर बात कर रहे मनोज शर्मा का स्मार्टफोन 12 जून को चोरी कर लिया। जिसके बाद चोर ने चोरी किए गए फोन से सेल्फी ली, जो सीधे मनोज के गूगल ड्राइव में सेव हो गई।
पीड़ित मनोज शर्मा ने बताया कि उन्होंने 20 हजार रुपए में फोन खरीदा था। जिसे उन्होंने अपने फोन की फोटो गैलरी को गूगल ड्राइवर के साथ सिंक कर दिया था। ऐसा होने के चलते ही चोर ने जब चोरी किए गए फोन से सेल्फी ली तो वह सीध मनोज की गूगल ड्राइव में सेव हो गई। उन्होंने गाजियाबाद के कोढ़ा में फोन खोने की जानकारी भी पुलिस को दे दी है।
मनोज ने बताया कि जब वह फोन पर किसी से बात कर रहे थे, तब मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाशों ने उनके हाथ से फोन छीन लिया। उन्होंने पीछा करके सेक्टर 12 के एक ट्रैफिक सिग्नल में चोरों को पकड़ लिया। मगर, बदमाशों ने मनोज के साथ हाथा-पाई करना शुरू कर दी थी। इतना कुछ होने के बावजूद मनोज दो बदमाशों को पकडऩे में कामयाब रहे, लेकिन तीसरा चोर मोबाइल लेकर फरार हो गया। जिस दौरान यह सब हो रहा था उस वक्त ट्रैफिक सिग्नल पर बहुत लोग थे, लेकिन कोई भी मनोज की मदद के लिए आगे नहीं आया था।
उन्होंने दो आरोपियों लकी सिंह और सचिन सिंह को सेक्टर 20 पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन मनोज ने कहा कि फोन लेकर फरार हो गए तीसरे बदमाश को पकडऩे के लिए पुलिस कोई कोशिश नहीं कर रही है। यहां तक कि तीसरे आरोपी की पहचान भी अभी तक पुलिस नहीं कर सकी है।