close
घटना

देखे विडियो : आयुष को ढूंढ़ने के लिए जिला प्रशासन ने लगाया पूरा जोर, अब तक नहीं मिल सका…,पढ़े पूरी खबर?

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

जयपुर। करतारपुरा नाले में शुक्रवार को बहे युवक आयुष की तलाश के लिए जिला प्रशासन का 2 दिन से सघन अभियान जारी है, लेकिन अभी तक युवक का पता नहीं लग सका है। रविवार सुबह 6 बजे से अभियान जारी है। शनिवार रात 10 बजे तक भी जिला प्रशासन की ओर से युवक को तलाश किया गया था।

जिला प्रशासन, जेडीए और नगर निगम के अधिकारी तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं। परिजन जहां-जहां चाह रहे वहां भी सर्च आॅपरेशन चलाया जा रहा है। करतारपुरा नाले से गुर्जर की थड़ी तक टीम तलाश कर रही है।

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिला कलेक्टर ने भी मौके का दौरा किया। एसडीआरएफ के 52 व सिविल डिफेंस के 32 जवानों सहित जेडीए, नगर निगम के जेईएन व पटवारी सहित करीब सवा सौ लोगो की टीम सर्च आॅपरेशन में जुटी हुई है। युवक को तलाशने के लिए 5 पोकलेन मशीनें एवं 2 जेसीबी सहित आवश्यक संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है, लेकिन टीम को दलदल, मलबा और झाड़ियों के कारण दिक्कत आ रही है।

युवक को ढूंढ़ने के लिए डॉग स्क्वाड एवं ड्रोन की भी मदद ली गई है। खास बात ये है कि युवक की मोबाइल लोकेशन भी नहीं मिल पा रही है। एडीएम, साउथ हरिसिंह मीना, एडीएम नार्थ मोहम्मद अबूबक, तहसीलदार सुरेश शर्मा व सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर जगदीश रावत सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

आयुष को ढूंढ़ने के लिए जिला प्रशासन ने लगाया पूरा जोर, अब तक नहीं मिल सकाजयपुर। करतारपुरा नाले में शुक्रवार को बहे युवक…

โพสต์โดย Raj Bhojak บน 27 สิงหาคม 2017

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.

The author raj

Reporter, ChhotiKashi.com

Leave a Response

Close
Login
Close
Login