कानपुर। बर्रा में सोमवार नवविवाहिता ने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
बर्रा आठ ई ब्लाक निवासी प्राइवेट कर्मी अवधेश कुमार श्रीवास्तव की 24 वर्षीय बेटी श्वेता का विवाह 23 अप्रैल 2017 को शुक्लागंज में रहने वाले मोनू श्रीवास्तव से हुआ था। अवधेश के मुताबिक शादी के एक सप्ताह बाद ससुरालीजन बाइक व पैसे की मांग को लेकर बेटी श्वेता को प्रताड़ित करने लगे। उन्होंने बताया कि बेटी ने पति के दूसरी महिला से सम्बंध होने की भी बात बताई है। परिजनों द्वारा बेटी को प्रताड़ित करने की जानकारी मिलने पर वह उसे घर ले आये। अवधेश ने बताया कि कई बार उन्होंने दामाद से बेटी को ले जाने की बात कही, लेकिन वह टालता रहा है।
दो दिन पहले श्वेता की पति से बात हुई और उसने ले जाने को कहा। लेकिन वह नहीं आया। इससे आहत होकर बेटी ने सोमवार की दोपहर कमरे में जाकर पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।