झांसी। इन दिनों लगातार बदमाश बुलंद हौंसलों के साथ एक के बाद एक ट्रेन में चोरी की वारदात कर रहे हैं। अब बदमाशों ने एक ही ट्रेन के अलग-अलग दो कोचों में कई यात्रियों का सामान चोरी कर लिया है। जिससे आक्रोशित यात्रियों ने झांसी रेलवे स्टेशन पर लगभग आधा घंटे हंगामा किया। जब कहीं जाकर कार्रवाही की।
ट्रेन क्रमांक 22456 कालका-श्रीनगर एक्सप्रेस अपने समानुसार झांसी रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां ट्रेन पहुंचते ही यात्रियों ने प्लेटफार्म पर हंगामा करना शुरु कर दिया। इसकी जानकारी होते ही झांसी जीआरपी व आरपीएफ और डिप्टीएसएस पहुंचे। जहां देखा कि आक्रोशित यात्री चेन पुलिंग कर ट्रेन को बढ़ने नहीं दे रहे थे। जीआरपी व आरपीएफ ने किसी प्रकार यात्रियों को शांत कराया। इसके बाद मामले की जानकारी ली। जिसमें ट्रेन के एसी कोच ए-1 की सीट नम्बर 19 व 39 पर सफर करने वाले अशोक व इसी कोच की सीट नम्बर 22 व 23 पर अभिषेक ने बताया कि बदमाश उनके बैग चोरी कर ले गये। जिसमें नकदी व कीमती सामान रखा हुआ था। अभी उक्त पीड़ित अपनी घटना को बता ही रहे थे।
तभी इसी ट्रेन के एसी कोच बी-2 की सीट नम्बर 46 व 48 पर विवेक तोमर ने बताया कि बदमाश उसका भी सामान चोरी कर ले गये। पीड़ितों की शिकायत सुनकर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशित यात्रियों को शांत कराया। इसके बाद शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की।