close
टेक्नोलॉजी

अब भारत में लांच होने जा रहा है Moto G5S Plus, जानिए इसके फीचर्स और प्राइस?

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

मोटोरोला कंपनी अब अपने एक और स्मार्टफोन Moto G5S Plus को इंडिया में लांच करने जा रही है। आइए जानें ड्यूल कैमरा सेटअप वाले

आपको जानकारी के लिए बतादें कि मोटोराला के स्मार्टफोन G5S प्लस में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है साथ ही इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर का होम बटन भी इन्क्लूडेड है। गौरतलब है कि इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर लगा हुआ है।

यह स्मार्टफोन दो वेरियशन्स में हैं, पहला 3GB रैम और दूसरा 4GB रैम में। इन दोनों स्मार्टफोन्स में क्रमश: 32GB और 64GB की मेमरी दी गई है जिसे 128GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। मोटो G5S Plus ऐंड्रॉयड नॉट 7.1.1 पर रन करेगा।

इस फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है जिसकी बैकअप क्षमता बहुत ज्यादा है। सबसे बड़ी बात कि मोटो का यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें ड्यूल कैमरा सेटअप लगा हुआ है। इस फोन में 13 मेगा पिक्सल के दो रियर कैमरे और 8 मेगा पिक्सल का एक फ्रंट कैमरा लगा हुआ है, जो कि LED फ्लैश से लैस हैं।

4GVoLTE कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाले इस फोन को आप केवल ऐमजॉन से ही खरीद सकते हैं। खबरों के अनुसार मोटोरोला कंपनी भारत में ड्यल सिम सेटअप वेरियंट लांच करेगी। खबरों के अनुसार इस फोन की कीमत 20,000 रूपए से कम ही होगी।

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.
Tags : popular

Leave a Response

Close
Login
Close
Login
×