बॉलीवुड स्टार किसी भी गेटअप में क्यों न हो, उनका अंदाज ही अलग होता है। रील लाइफ हो या रियल लाइफ, लोगों उन्हें हम जगह फॉलो करते हैं। बीते दिनों कुछ स्टार्स की फ़ोटोज़ हम लेकर आए है जिसे देख आपको भी मज़ा आ जाएगा। टाइगर श्रॉफ की एक्ट्रेस निधि अग्रवाल बोल्ड लुक में स्पॉट हुईं। उन्होंने ब्लैक कलर की हॉट पैंट और व्हाइट कलर का टॉप ब्लैक जैकेट के साथ पहन रखा था।

वहीं, एयरपोर्ट पर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान, जरीन खान, करिश्मा कपूर, कृति सेनन, सोहेल खान, अदा शर्मा, अर्जुन कपूर, कंगना रनोट, ईशा गुप्ता सहित सेलेब्स नजर आए। सुजैन खान किसी से बात करने में बिजी दिखीं। वे ब्लैक कलर के आउटफिट में थी। वहीं, कंगना रनोट और जरीना खान विदाउट मेकअप नजर आईं।

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर बीते दिनों बांद्रा में देखी गई। उन्होंने व्हाइट कलर का सूट पहन रखा और उसपर येलो कलर का दुपट्टा केरी किया था।







कियारा अडवाणी और सूरज पंचोली किचन गार्डन में स्पॉट हुए।