शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक युवक की बस की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने राजमार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर आला अधिकारियों ने पहुंच कर मृतक के परिवार को मुआवजे की घोषणा की, जिसके बाद जाम खुल सका।

करेरा पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम गदई के पास करेरा-भितरवार मार्ग पर मंगलवार देर शाम एक बस की टक्कर से बाइक पर जा रहे एक युवक महेंद्र सोनी (21) की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया। जाम खुलवाने के लिए करेरा अनुविभागीय दंडाधिकारी सीबी प्रसाद मौके पर पहुंचे।

यहां उन्हें मालूम पड़ा कि मृतक अपने मां बाप का बुढ़ापे का एक लौता सहारा था और एक छोटी सी दुकान चला कर अपना परिवार चलाता था। इस पर उन्होंने मृतक के परिवार को सहायता राशि के तौर पर 25000 रुपए देने की घोषणा की। दुर्घटना के बाद बस चालक यात्रियों से भरी बस छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।