लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गुरुवार से दो दिवसीय रोजगार मेला लगाकर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने यह जानकारी दी। इस मेले में युवाओं को दस से 35 हजार रुपए मासिक तक के रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

उन्होंने बताया कि इससे पहले देवरिया में दो रोजगार मेले लगाए जा चुके हैं। दोनों में करीब 40-40 निजी कंपनियां आयीं थीं। सैंकड़ों युवाओं को रोजगार मिला था। उन्होंने दावा किया कि गुरुवार से लगने वाले रोजगार मेले में 85 से अधिक निजी कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। इसके जरिये राज्य के पूर्वांचल इलाके के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

उन्हें उद्यमी बनने के अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि मेले को ऐतहासिक बनाने के लिए तैयारियां जोरो पर है। उल्लेखनीय है कि देवरिया से सांसद मिश्र की उम्र 75 वर्ष से अधिक होने की वजह से उन्हें हाल ही में मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था।