भारत में अभिनेताओं, राजनेताओं और क्रिकेट खिलाड़ियों को भगवान की तरह पूजा जाता है. कभी कभी तो लोग किसी व्यक्ति विशेष की पूजा में इतने मुग्ध और मग्न हो जाते हैं कि उन्हेंं हम भगवान ही मानने लगते हैं और यही नहीं उनका मंदिर बनाकर पूजा भी करने लगते हैं. हाल ही में एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक मंदिर बनवाने की घोषणा की है. इससे पहले भी भारत के कई राजनेताओं के मंदिर बनाए जा चुके हैं.
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर बनाने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री का यह मंदिर मेरठ के सरधना क्षेत्र में बनाए जाने का प्रस्ताव है और इसके लिए पांच 5 एकड़ की जमीन भी तय करके खरीदे जाने की योजना बना ली गई है. मेरठ के इस रिटायर इंजीनियर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रसिद्धि को देखते हुए उनकी करीब 100 फीट की ऊँचाई की मूर्ति बनाने की स्थापना करने की घोषणा की है.

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी का मंदिर मल्लिअल, तेलंगाना में बनाया जा चुका है. मंदिर में सोनिया गांधी की पीतल से बनी एक प्रतिमा स्थापित की गई है. सोनिया गांधी के इस मंदिर में सोनिया गांधी की मूर्ति के साथ उनके परिवार के अन्य सदस्यों जैसे संजय गांधी एवं राजीव गांधी आदि के चित्र भी रखे गये हैं.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे चुके स्वर्गीय एम. जी. रामचंद्रन का भी एक मंदिर है. उनके मंदिर का निर्माण साल 2011 में तमिलनाडु के तिरुनिनरावुर जिले में किया गया था. मंदिर में उनके फॉलोअर्स बड़ी तादाद में आते हैं.

साल 2015 में गुजरात के राजकोट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मंदिर स्थापित किया गया था. इस मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी की एक मूर्ति भी रखी गई है और इस मंदिर की देख-रेख का काम एक ट्रस्ट के द्वारा किया जाता है.