close
क्राइम

मुंबई के पर्यटकों पर गोवा में हमला, तीन गिरफ्तार

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

पणजी। गोवा की राजधानी पणजी से 5 किलोमीटर दूर मर्सेज में बुधवार को चार युवकों ने मुंबई से गए 50 पर्यटकों पर हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार जब पर्यटक एक स्थानीय कैफे में नाश्ता कर रहे थे तो एक वरिष्ठ नागरिक समेत चार पर्यटकों का एक स्थानीय व्यक्ति से कियी बात पर बहस शुरू हो गई।

बहस होते-होते हाथापाई शुरू हो गई, जिसे बाद कैफे के मालिक ने बीच बचाव कर मामले को सुलझा दिया लेकिन बाद में उस युवक ने अपने दोस्तों को बुला लिया जो तलवारों और चाकुओं के साथ आए और पर्यटकों पर हमला कर दिया।

पर्यटन मंत्री बाबू अजगांवकर ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि घटना में शामिल लोगों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह गोवा आने वाले पर्यटकों को गलत संदेश देता है। पुलिस के अनुसार इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि चौथे की तलाश की जा रही है।

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.
Tags : popular

The author dheeraj

Reporter, ChhotiKashi Dot Com

Leave a Response

Close
*
*
Close
*
*
×