close
राज्य

दो हजार वाटर एटीएम मशीनें लगाने का सरकार के साथ एमओयू

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

उदयपुर। रोटरी क्लब मेवाड़ ने शोर्यगढ़ रिसेार्ट में प्रान्तपाल की अधिकारिक यात्रा आयोजित की। जिसके मुख्य अतिथि प्रान्तपाल रमेश चौधरी थे। क्लब संरक्षक हंसराज चौधरी ने कहा कि रोटरी क्लब मेवाड़ ने राज्य सरकार के साथ प्रदेश में 5 साल में 5 हजार वाटर एटीएम मशीनें लगोनं का एमओयू किया है।

जिस पर प्रति मशीन 5 साल के मेन्टीनेन्स के साथ 7 लाख रुपए की लागत आएगी। सभी मशीन पर रोटरी क्लब मेवाड़ का एबलम लगा होगा। उन्होंने बताया कि अब तक क्लब द्वारा राज्य के 9 शहरों में 175 से अधिक वाटर एटीएम मशीनें लगायी जा चुकी है। संभाग में शीघ्र ही 250 और मशीनें लगायी जाएगी। प्रान्तपाल रमेश चौधरी ने रोटरी में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे परिवर्तनों की जानकारी देते हुए हैप्पी स्कूल निर्माण के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।

सेवा सहयोगी सम्मानित : प्रान्तपाल रमेश चौधरी, क्लब अध्यक्ष संदीप सिंघटवाड़िया, सचिव मनीष गन्ना, सहायक प्रान्तपाल डॉ. लोकेश जैन, पुष्पा चौधरी, हंसराज चौधरी ने वर्ष पर्यन्त क्लब को विभिन्न सेवा कार्यो में सहयेाग देने वाले एमपी छाबड़ा, डॉ. रीना राठौड़, डॉ. लोकेश जैन, संजय बोबरा, मुकेश चौधरी, नलिन जैन, सुबोध लोढ़ा, मनीष भाणावत, सुरेश जैन, योगेश पगारिया, अभय मलारा, चेतन जैन, डॉ. नोरबर्ट हारमन, समीक्षा नलवाया व अनिल मेहता को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदानकर सम्मानित किया।

समारोह में नन्हीं बालिका विदुषी जैन ने औरत नामक कविता पाठ कर सभी आन्दर तक झकझोर दिया। विदुषी ने औरत की जिस प्रकार से व्याख्या की उस पर सभी ने तालियों की भरपूर दाद दी।

प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष संदीप सिंघटवाड़िया ने अतिथियों का स्वागत करते वर्ष पर्यन्त सहयोग देने वालों के प्रति आभार ज्ञापित किया। सचिव मनीष गन्ना ने पीपीटी के जरिये वर्ष पर्यन्त किये गये सेवा कार्यो की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. लोकेश जैन एवं अनिल मेहता ने किया। अंत में धन्यवाद मनीष गन्ना ने दिया।

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.
Tags : popular

The author raj

Reporter, ChhotiKashi.com

Leave a Response

Close
*
*
Close
*
*
×