राजस्थान के धौलपुर जिले के सैपऊ उपखण्ड क्षेत्र के गांव मानपुर में एक भाई ने भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक थापखरगा गांव थाना इरादत नगर उत्तर प्रदेश निवासी राकेश पुत्र रामवीर गुर्जर बचपन से ही अपने ननिहाल के गांव मानपुर में रह रहा था. हर रोज की भांति वह बुधवार रात भी अपनी नानी के पास चारपाई पर सो रहा था।
पिछले करीब आठ दिन से मृतक का भाई कला उर्फ कल्याण सिंह भी ननिहाल में आया हुआ था. वह भी अपने भाई के साथ चारपाई पर सोया हुआ था. ननिहाल पक्ष के अन्य परिजन किसी काम से कहीं गए हुए थे।
नानी ने जब सुबह में नाती राकेश को जगाने की कोशिश की तो वह लहूलुहान हालत में चारपाई पर पड़ा था तथा उसके गले पर फंदा लगा हुआ था, जिसको देख वृद्ध महिला हक्का-बक्का रह गई. इसकी सूचना परिजनों सहित पुलिस को दी गई।
कौलारी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक राकेश के शव को बसईनवाब सीएचसी पर लाई, उधर घटना के बाद राकेश का सगा भाई कला उर्फ कल्याण मौके से फरार है, जिसको लेकर युवक की हत्या का पूरा संदेह भाई पर ही है।
बताया जाता है कि मृतक राकेश व उसके छोटे भाई कल्ला के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. पिता रामवीर ने अपने छोटे बेटे कला उर्फ कल्याण पर ही शंका जताते हुए हत्या करने का मामला दर्ज कराया है जिस पर पुलिस जांच कर रही है।