
नई दिल्ली ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के प्लेटफॉर्म पर कॉलेज स्टूडेंट्स को आकर्षित करने के लिए विशेष प्रकार की ऑनलाइन सेल का आयोजन किया है, देखा जा सकता है कि जीएसटी के 1 जुलाई से लागू होने से पहले तमाम ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल देखी जा रही है, ऐसे में फ्लिपकार्ट ने मई और जून के बीच एक या दो नहीं बल्कि अधिक बार सेल का आयोजन कर अपने सामान को बेहतर डिस्काउटं और कैश बैक ऑफर्स के साथ पेश किया है
अब फ्लिपकार्ट पर बैक टू कॉलेज सेल पेश की गई है. Back to College Sale के तहत इंटल पावर्ड लैपटॉप बेचे जा रहे हैं जिनकी कीमत 9999 रुपये से शुरू है. यह सेल आज यानी मंगलवार 20 जून से शुरू की गई है और यह 22 जून तक चलेगी. फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर हालांकि साफ कह दिया गया है कि इसके तहत दिए जाने वाले ऑफर विक्रेता द्वारा दिए जा रहे हैं इंटेल या फ्लिपकार्ट द्वारा नहीं
बजट लैपटॉप 9999 रुपये से लेकर , इंटेल कोर आई5 और जीएफएक्स की कीतम 38 हजार 990 तक है जिस पर 7 हजार रुपये का डिस्काउंट है. 3 हजार रुपये के डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज ऑफर भी दिए जा रहे हैं