close
टेक्नोलॉजी

माइक्रोसॉफ्ट ने जारी किया एकदम नया अपडेट, जानिए इसमें क्या खास है

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ समय पहले ही कहा था कि वो साल में दो नए अपडेट लांच करेगी। 2017 का पहला अपडेट अप्रैल में विंडोज 10 क्रिएटर जारी किया जा चुका है। अब कंपनी साल के दूसरे अपडेट को भी लांच किया जाएगा। फिलहाल दूसरे अपडेट के रोल आउट के पहले कंपनी ने इसे टेस्ट वर्जन के लिए पेश किया है।
Microsoft ने इस टेस्ट वर्जन का नाम है विंडोज 10 इनसाइडर प्रीव्यू Build 16226। जो विंडोज इनसाइडर यूजर्स हैं, वह इस अपडेट को डाउनलोड करने के लिए एक्सेस होंगे। विंडोज 10 के​ लिए पेश किए गए नए Build 16226 में कुछ बड़े बदलावों का उपयोग गया है।
माइक्रोसॉफ्ट का ये नया अपडेट में यह इमोजी 5.0 को सपोर्ट करता है। आपको बता दें कि इसमें एक फीचर एड किया है वो है फाइल शेयर जो राइट क्लिक करने पर आएगा। इसके अलावा यूजर नए स्नैक्स, कैरेक्टर और यहां तक कि डायनासोर के साथ एक्सप्रेस कर पाएंगे। बिल्ड में जीपीयू ट्रैकिंग की जानकारी, टच कीबोर्ड और हैंडराइटिंग इंटरैक्शन सुधार, स्टोरेज सेंस और शेल करेक्शन को शामिल किया गया है।
बता दें कि इससे पहले इस टेस्ट वर्जन को विंडोज 10 इनसाइडर प्रीव्यू Build 16215 और Build 15222 नाम दिया गया था और इसमें Build 15222 का निर्माण खास मोबाइल के लिए पेश किया गया।

विंडोज 10 के​ लिए पेश किए गए नए Build 16215 में कुछ बड़े बदलावों का उपयोग गया है।

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.
Tags : popular

Leave a Response

Close
Login
Close
Login