नहाना जितना आसान काम भी कोई होगा क्या? भला इसमें कैसे कोई गलती कर सकता है?
जानबूझकर तो कोई गलतियां करता नहीं मगर अनजाने में गलतियां हो ही जाती हैं।
इसलिए अगर आप नहाते वक्त यह सब करते हैं तो आगे से कभी मत करना। नहीं तो उठाना पड़ेगा नुकसान।
तौलिए में न लपेटें गीले बाल – फिल्मों में तो नहाने के बाद हीरोइन तौलिया लपेटकर ही बाथरूम से निकलती है। हमारे बीच में से भी ज्यादातर लोग यही करते हैं।
पर यह कम ही लोगों को पता है कि गीले बालों में तौलिया लपेटने से बाल कमजोर हो जाते हैं। कमजोर बाल आसानी से टूटने लगते हैं।
लूफे को न छोड़े गीला – नहाने के बाद लूफे को ज्यादातर लोग गीला ही छोड़ देते हैं।
अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको बैक्टिरियल इंफेक्शन होने के आसार बढ़ जाते हैं।
गीले लूफे में बैक्टिरिया आसानी से पैदा हो जाते हैं।
बालों में रोज न करें शैंपू – कामकाजी औरतें रोजाना ही बाल धोती हैं। वजह रोज सफर के दौरान बालों में धूल मिट्टी का जमना।
धूल मिट्टी तो हटाना जरूरी है लेकिन बालों को सादे पानी से ही धोएं। रोज शैंपू करने से आपके बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं।
न करें पूरे बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल – बालों को कंडीशनर करना ठीक है। लेकिन कंडीशनर को ठीक तरह से करना जरूरी है।
बालों के सिरों पर ही कंडीशनर लगाएं। जड़ों पर कंडीशनर लगाने बाल कमजोर हो जाते हैं।
गीले शरीर लगाएं मॉइश्चराइजर- आप भी अगर शरीर को अच्छी तरह सुखाने के बाद मॉइश्चराइजर लगा रहे हैं तो इससे आपकी स्किन में नमी आने की बजाए रुखापान आएगा।
मॉइश्चराइजर लगाने का सही तरीका है, गीले शरीर पर ही इसे हल्के हाथों से लगाया जाए।