भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक नाबालिग किशोरी को अगवा कर उसके साथ हथियारों के बल पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दो दिन पहले के इस मामले में मेहगांव थाना पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम कन्हारी निवासी फरियादी किशोरी (16) 28 जून की दोपहर अपने घर से बाजार जा रही थी।
रास्ते में गांव के ही रवि नरवरिया नामक युवक ने उसका रास्ता रोक कर उसे अपने साथ चलने को कहा। फरियादी किशोरी के मुताबिक जब उसने मना किया तो अपने दोस्त के साथ आए आरोपी ने कट्टा निकाल लिया और उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए।
किशोरी ने बताया कि आरोपी उसे गांव के बाहर खेत में बने एक ट्यूबवेल पर ले गए जहां रवि ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मेहगांव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विमल जैन ने बताया कि पीडि़त युवती की रिपोर्ट पर उसका मेडीकल परीक्षण कराया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों को तलाशा जा रहा है।