आज रात से देश भर में जीएसटी यानि वस्तु एवं सेवा कर लागू होने वाला है। इसके चलते सभी कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स पर भारी छूट का ऑफर निकला है। जिसमें इन प्रोडक्ट्स पर भारी डिसकाउंट मिल रहा रहा। आइये जानते हैं दौड़भाग वाली जिंदगी को आसान करने वाला गैजट यानि स्मार्टफोन पर भी मिलने वाली भारी छूट के बारे में…
1)iphone7 – iphone 7 की खरीद पर पेटिएम 15210 रुपए की भारी छूट दे रही है। कंज्युमर 32GB वेरिएंट को आप मात्र 44,790 रुपए में खरीद सकते हैं।
2)LG G6 – सैमसंग गैलेक्सी S8 और आइफोन 7 को टक्कर देने वाले इस फोन की खरीद पर अमेजन 13000 रूपए का डिस्काउंट दे रहा है।
3)iPhone 6S – इस फोन के 32GB वाले मोडल पर 13,667 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इसे पेटीएम से 36,666 रुपए में खरीदा जा सकता है।
4) HTC U Ultra – कंपनी ने इसे 59,990 रुपए में लॉन्च किया था, इस पर 15,991 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
5) Samsung Galaxy C7 Pro – सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर 4,000 रुपए की छूट दी जा रही है, जिसके बाद इसे अमेज़न से 25,990 रुपए में खरीदा जा सकता है।