close
18+

इस एयरलाइन्स में यात्री न्यूड होकर करते हैं यात्रा!

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

नई दिल्ली। अटपटा तो जरूर लगेगा सुनने में यह आपको लेकिन सच है यह बात। दुनिया की इस एयरलाइन्स में यात्री न्यूड होकर यात्रा करते हैं। विश्वभर के एयरलाइंस अपनी यात्रा को बेहतर बनाने के लिए नए विचार पर काम कर रहे हैं। 2008 में जर्मन ट्रैवल एजेंसी ने विश्व की पहली न्यूड एयरलाइन लॉन्च की थी। इसमें यात्री प्लेन के 30 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद कपड़े उतार देते हैं।

बता दें कि ये फ्लाइट जर्मन सिटी एरफर्ट से बाल्टिक सी रिसॉर्ट तक की यात्रा को यादगार बना देती है। हालांकि बोर्डिंग के दौरान यात्री पूरे कपड़े पहने होते हैं। ऐसे ही आपको कभी वियतनाम जाने का मौका मिले तो विएट जेट एयर में सफर जरूर करें। इस फ्लाइट की खासियत यह है कि इसमें आपके हेल्प के लिए बिकनी पहने हॉट एंड सेक्सी एयर होस्टेस मौजूद रहेंगी।

कंपनी की CEO नगुएन थी फुओंग थाओ का कहना है कि हर फ्लाइट में कुछ न कुछ खासियत होती है लेकिन हमारी कोशिश अपनी कंपनी को प्रमोट करने के लिए यह बेहतरीन आइडिया निकाला है। इस फ्लाइट के यात्रियों के सफर को ज्यादा से ज्यादा यादगार और मस्ती से भरपूर बनाया जाए।

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.

The author dheeraj

Reporter, ChhotiKashi Dot Com

Leave a Response

Close
Login
Close
Login
Close
Login
Close
Login
Close
Login