बताया जा रहा है की डायबिटीज की बीमारी कभी खत्म नहीं होती, सिर्फ इसे कंट्रोल में रखा जा सकता है, लेकिन अभी कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों बताया है की एक ऐसी दवा बनाई है जिससें डायबिटीज को खत्म किया जा सकता है, साथ बताया जा रहा है की आज से पहलें भी डायबिटीज को खत्म करने की दवाई का दावा किया जा चूका है।

रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली डायबिटीज एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ.एके झिंगन ने कहा है की यदि इसका क्लीनिकल ट्रायल सफल होने पर सबसे ज्यादा फयदा भारतीय मरीजों को मिलेगा, बताया जा रहा है की भारत में करीब डायबिटीज के करीब सात करोड़ 60 लाख मरीज हैं, एलएमपीटीपी लिवर में पाया जाने वाला एक एन्जाइम है जो हमारी कोशिकाओं को ऐसा बना देता है जिससे इन्सुलिन का असर खत्म हो जाता है. यह ड्रग इस एन्जाइम को रोक देता है. इससे कोशिकाओं के इंसुलिन रेसप्टर्स दोबारा सक्रिय हो जाते है।

बताया जा है की शुरुआत में ही डायबिटीज का पता चले तो दवा, डाइट और एक्सरसाइज से इसे कंट्रोल कर पैन्क्रियाज को आराम देना चाहिए, चूहों पर यह दवा सफल रही, मनुष्य पर असर जानने में 3 से 5 साल लेगेंगे. ये बेहद उपयोगी हो सकती है, बताया जा रहा है की जल्द ही ये दवाई भारत में आ सकती है।