श्रीनगर। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सेना की ओर से कश्मीर में एलओसी से सटे इलाकों में लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। पाकिस्तानी सेना ने पिछले 24 घंटों में तीसरी बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। बुधवार सुबह पाकिस्तानी सेना की ओर से पुंछ और बालाकोट सेक्टर में फायरिंग की। पाकिस्तानी सेना की ओर बुधवार सुबह बालाकोट सेक्टर में फायरिंग की। इसके कुछ देर बाद ही पुंछ के मालती और दिगवा इलाके में भी पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग शुरू कर दी। वहीं भारतीय सेना पाकिस्तानी फायरिंग का मुंहतोड जवाब दे रही है।
मंगलवार को हुई फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद:
ज्ञातव्य है कि पाकिस्तानी सेना ने कल मंगलवार को भी पुंछ में फायरिंग की। मंगलवार को पाक सेना ने पुंछ के शाहपुर, केरी और दिगवर इलाके में सीजफायर का उल्लंघन किया था।

पाकिस्तान की गोलीबारी में 10 साल के बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई थी। वहीं बालाकोट सेक्टर में मंगलवार को पाक रेंजर्स की ओर से की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया था। इससे पहले पाक सेना ने 27 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और भीमबर सेक्टर में पाकिस्तान ने युद्ध विराम का उल्लघंन किया था।