‘बाहुबली 2’ जब से रिलीज़ हुई है तब से लोग यह उम्मीद लगा रहे है की ‘बाहुबली’ प्रभास और उनकी ‘देवसेना’ अनुष्का शेट्टी एक दूसरे से जल्द से जल्द शादी कर ले। इतना ही नहीं फिल्म के रिलीज़ के बाद दोनों की शादी की खबर काफी तेज़ी से वायरल हो रही थी।
हालाँकि, इस बात को एक अर्सा हो गया हो लेकिन एक बार फिर से इनकी शादी की ख़बरों ने मीडिया में तूल पकड लिया है।
कहा जा रहा है की प्रभास और अनुष्का शेट्टी दिसंबर में सगाई कर सकते है। मगर, यह एक अफवाह है। अनुष्का और प्रभास काफी अच्छे दोस्त है और कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके है।
इतना ही नहीं प्रभास कई दफा इस बात को क्लियर कर चुके हैं कि वो और अनुष्का सिर्फ अच्छे दोस्त है। उन्होंने यह भी बताया था कि हम दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। जिससे इस तरह की अफवाह उड़ना लाज़मी है। लेकिन यह महज एक अफवाह है।
प्रभास के साथ अनुष्का भी इन अफवाहों से काफी परेशान है। अनुष्का ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी और प्रभास की शादी की बात पर चुप्पी तोड़ी थी ।उन्होंने बताया था कि मैं किसी भी एक्टर के साथ काम करती हूँ लोग मेरा नाम उनसे जोड़ने लगते है। बहरहाल, अनुष्का इनदिनों अपने सिंगल स्टेटस को खुलकर एन्जॉय कर रही है।