आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में आमिर खान एक रॉकस्टार शक्ति कुमार की भूमिका में है. इस फिल्म में आमिर खान ने अपना लुक बदला है और रॉकस्टार जैसा दिखने के लिए काफी मेहनत की है.
हाल ही में सीक्रेट सुपरस्टार से जुड़ा एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें आमिर खान इस रोल के लिए तैयारी करते हुए दिख रहे हैं. आमिर पर कौन सा लुक अच्छा लगेगा इसके लिए कई तरह के टेस्ट किए गए और क्रू मेंबर्स की दाढ़ी पर अलग अलग प्रयोग करके देखे गए.
इसके बाद आमिर खान के कपड़ों का चुनाव किया गया. ये चुनाव करते हुए ध्यान रखा गया कि उनके कपड़े फंकी हो और उनके रॉकस्टार लुक को सूट करे.
इस फिल्म के लिए आमिर खान ने अपना एक्सेंट यानी बोलने का लहजा भी बदला है आमिर कह चुके हैं कि ये उनकी जिंदगी के सबसे मुश्किल किरदारों में से एक हैं. सीक्रेट सुपरस्टार में आमिर खान के साथ जायरा वसीम भी नजर आएंगी.
फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है जबकि आमिर खान की पत्नी किरण राव फिल्म की प्रोड्यूसर हैं.सीक्रेट सुपर स्टार दिवाली वाले दिन यानी 19 अक्टूबर को रिलीज होगी.