close
लाइफस्टाइल

अगर आप भी करते हैं ऐसा फेशन तो जाएं सावधान, हो सकती है आपकों भी ये बीमारियां !

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

आज हम आपको कुछ ऐसे फैशन के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आजकल के हर युर्वा वर्ग के लिए पहचान बन गया है। आजकल यदि कोई इस तरह का फैशन नहीं करता हैं तो उसे एक दूसरे से कम माना जाता है। मगर आपको बता दें कि कई बार पुरुष फैशन के चक्कर में आकर ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिसके कारण उनका पूरा भविष्य ही खराब हो जाता है।
एक शोध के अनुसार बताया जा रहा है कि पुरुषों को मॉडर्न फैशन का इस्तेमाल करने से पहले कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए। नहीं तो उनके स्वास्थय पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है।
आज कल के पुरूष ज्यादा टाइट जीसं पहनते हैं। पुरुषों का ऐसा मानना है कि टाइट जीसं में वह एक दूसरे से काफी हॉट और स्मार्ट दिखते हैं। जबकि टाइट जींस पहनने से पुरुषों को कई स्वास्थय संबंधि बीमारियां होती है। आपको बता दें कि टाइट जींस पहनने से पैरों में ब्लड सर्कुलेशन सही तरीके से नहीं होता है जिसके कारण पुरूषों के मसल्स डैमेज होने के चांस काफी बढ़ जाते हैं। इसके अलावा उनके पैरों में भी सूजन आ जाती है।
टाइट जींस के अलावा पुरूष टाइट अंडरगार्मेंट को पहनने का भी शौक रखते हैं। मगर आपको बता दें कि पुरूषों को टाइट अंडरगार्मेंट से परहेज करना चाहिए। ऐसा इसलिए करना चाहिए क्योंकि पुरुषों का फ्रंट पार्ट बहुत सेंसिटिव होता है। यदि आप ऐसे में टाइट अंडरगार्मेंट पहनेंगे तो आपके फ्रंट पार्ट को हीट मिलेगी। जिसके चलते पुरूषों के स्पर्म काउंट कम हो जाते हैं।
टाइट बेल्ट पहनना भी पुरुषों को काफी नुकसान पंहुचाता है। क्योंकि टाइट बेल्ट कमर के नर्व सेल्स को बाधित कर देता है। जो पैरों से जुड़े होते हैं। जिसके कारण उनके पैरों में दर्द होने, पैर सुन्न होने और पैरों में खुजली होना आदि की समस्या हो जाती है।

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.

The author Chouhan

Reporter

Leave a Response

Close
Login
Close
Login