इरफान खान की आने वाली फिल्म करीब-करीब सिंगल का पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म को तनुजा चंद्रा ने निर्देशित किया है. जबकि ये फिल्म जी स्टूडियो और ए जार पिक्चर्स प्रोडक्शन में बनी है. फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है लेकिन पोस्टर फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने शेयर किया है.

हिंदी मीडियम की समफलता के बाद इरफान खान नई फिल्म के लिए बिजी हो गये. इस फिल्म में इरफान अपने उसी निराले अंदाज में लोगों के सामने आने वाले हैं. इरफान खान की ये फिल्म कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म के साथ रिलीज हो सकती है.

इरफान खान इन पोस्टर्स में अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. हालांकि इसमें उनका चेहरा तो नहीं दिखाया गया है. इसके अलावा फिल्म का दूसरा पोस्टर भी नजर आ रहा है. जिसमें एक ट्रेन हिंदुस्तान और एक पाकिस्तान की है दोनों में से एक एक हाथ निकला है. ये एक पहेली वाला पोस्टर है जिसे कुछ समय बाद आपको पता चल जाना ही है.

नेशनल अवार्ड विनर इरफान खान की एक्टिंग के दीवाने भारत क्या दुनिया में भी कई हैं. इन्हें साल 2011 में फिल्म पान सिंह तोमर के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला था. इरफान खान ने हिंदी मीडियम, लाइफ ऑफ पाई, मदारी, जुरासिक पार्क, जज्बा, पीकू, द लंचबॉक्स, स्लमडॉग मिलेनियर, अपना आसमान, डी-डे, हैदर और कसूर जैसी फिल्मों में काम किया है.