मुंबई। बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर हमेशा ही अपने विवादित बयान बजी की वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही जब उन्होंने अपनी बेटी को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। जिसकी वजह से वो एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं। आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

दरअसल, ऋषि कपूर ने बुधवार को ट्विटर पर अपनी बेटी की तस्वीर साझा की है। इसके साथ उन्होंने लिखा “रिद्धिमा दिल्ली की शीर्ष 25 उद्यमियों में से एक होने को लेकर तुम पर गर्व है। लव यू। जय माता दी।”
Riddhima you make me so proud to be one of the top 25 entrepreneurs in Delhi. Love you darling! Jai Mata Di! pic.twitter.com/Ze9987XbQ7
– Rishi Kapoor (@chintskap) October 4, 2017
बता दें कि ऋषि इन दिनों ‘मुल्क’ और ‘102 नॉट आउट’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म ‘102 नॉट आउट’ में उनके साथ महानायक अमिताभ बच्चन भी हैं। यह फिल्म लेखक-निर्देशक सौम्य जोशी द्वारा लिखित इसी नाम के गुजराती नाटक पर आधारित है।

यह पिता और बेटे की कहानी है और दोनों फिल्म में कुछ गुजराती संवाद बोलते भी दिखेंगे। वहीं, उनकी दूसरी फिल्म ‘मुल्क’ सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इसमें तापसी पन्नू, प्रतीक बब्बर, आशुतोष राणा और नीना गुप्ता जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।