मुंबई। बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी के घर चोरी हो गई है, इस चोरी में उनका काफी नुकसान हो गया है। करीब 90 हजार का कीमती सामान गायब है। पुलिस का कहना है कि इस चोरी में हेमा के नौकर का हाथ है। घटना के दिन से ही नौकर गायब है।

दरअसल, हेमा के अंधेरी वाले घर के गोडउन में चोरी हुई है। इस गोडाउन का इस्तेमाल हेमा अपने कॉस्ट्यूम,एंटीक स्टैच्यू, रंगमंच का सामान, नकली ज्वैलरी और डांस शो या शूट से संबंधित सामान को रखने के लिए करती हैं। गोडाउन की सफाई करने का जिम्मा हेमा ने जिस नौकर को सौंप रखा था वो चोरी वाले दिन से ही गायब है और उसका नंबर भी नहीं लग रहा है। चोरी हुए सामान की कुल कीमत 90 हजार बताई जा रही है। हेमा के मैनेजर ने जब गोडाउन से चीजों को गायब देखा तब उन्होंने इसकी शिकायत जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। नौकर के चोरी करने पर फिलहाल हेमा ने कोई कमेंट नहीं किया है। एक्ट्रेस ने कहा- इस समय मैं इसपर कोई कमेंट नहीं करना चाहती हूं क्योंकि यह हमारे खुद के स्टाफ ने किया है। जो चीजें चोरी की गई हैं उन्हें शूट औऱ शो में इस्तेमाल किया जाता था।
पुलिस का कहना है कि नौकर को नकली ज्वैलरी असली लगी होंगी इसलिए उसने 90,000 रुपए के सामान की चोरी की। आरोपी नौकर घर में काफी लंबे समय से काम कर रहा था। चोरी का केस रजिस्टर कर लिया गया है और नौकर की तलाश की जा रही है।