नई दिल्ली।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने खुद को विंटेज कार बताया है लेकिन 2019 के विश्कप में खेलने की बात भी कही है। धोनी ने क्रिकेट से रिटायरमेंट की अटकलों को खारिज कर दिया है। धोनी के बयान से स्पष्ट है कि फिलहाल उनका क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है।
कहा जा रहा था कि इस साल जून में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद धोनी क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। धोनी ने दिल्ली में एक प्रमोशनल इवेंट में कहा,टीम इंडिया के लिए लगातार इतने साल तक खेलकर विटेंज कार की तरह बन गया हूं लेकिन फिटनेस ने साथ दिया तो अगला क्रिकेट विश्वकप जरूर खेलूंगा। फिलहाल रियाटरमेंट लेने का मूड नहीं है। धोनी ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में झारखण्ड क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी। माही ने कहा,अगले विश्व कप में खेलना पूरी तरह फिटनेस पर निर्भर करेगा। अगर किसी तरह की इंजरी नहीं हुई तो अगले विश्व कप में जरूर खेलूंगा। टीम इंडिया में लगातार बदलाव होते हैं,ऐसे में उसमें कुछ भी हो सकता है।
100 फीसदी कुछ भी कहना सही नहीं होगा क्योंकि 2 साल बहुत लंबा वक्त है। इस साल की शुरुआत में धोनी ने सीमित ओवर क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद सभी फॉर्मेट के लिए विराट कोहली को कमान सौंपी गई। कप्तान छोडऩे के बाद इंग्लैण्ड के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने सेंचुरी व टी-20 क्रिकेट में अपनी पहली फिफ्टी लगाई थी।
आईपीएल में धोनी पुणे की टीम में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे।