टीम इंडिया के पूर्व स्टार ओपनर वीरेंदर सहवाग का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भारतीय खिलाड़ियों की स्लेजिंग इसलिए नहीं कर रहे हैं, कि कहीं उनका इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कॉन्ट्रैक्ट खतरे में न पड़ जाए।
सहवाग ने कहा, ‘5 मैचों की वनडे सीरीज 4-1 से गंवा चुकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी इस सीरीज में स्लेजिंग से इसलिए दूर रहे क्योंकि उन्हें इस बात की चिंता थी कि कहीं वह अगले साल होने वाली IPL बोली में ऊंची कीमत मिलने का मौका न गंवा दें।’
टीम इंडिया के इस पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘वे (ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी) अगले साल होने वाली IPL बोली को लेकर चिंतित थे। अगर वनडे सीरीज में वे किसी भारतीय खिलाड़ी के साथ स्लेजिंग करते दिखते, तो भारतीय फ्रैंचाइजी इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर ऊंची बोली लगाने से पहले सोचते।’
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिद्वंद्विता बेहद कड़ी है और जब ये दोनों टीम एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ती हैं, तो इसकी झलक हमेशा दिखती है। दोनों टीमों के बीच होने वाली सीरीज में जुनून और कड़ी प्रतिद्वंद्विता हमेशा से ही चरम पर रही है। यहां तक इस साल की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में भी इसकी झलक दिखी थी।