close
देश

राष्ट्रपति चुनाव: नीतीश के बाद PM मोदी से मिले NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद

amit_shah
Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद दिल्ली में हैं। यहां कोविंद ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मुलाकात की। थावरचंद गहलोत, जेपी नड्डा के अलावा के बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इससे पहले बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर उनसे मुलाकात की। हालांकि, उनकी पार्टी के उन्हें समर्थन दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इन सब चीजों पर आगे भी बातचीत होगी।

यह पूछे जाने पर कि क्या रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर जदयू का समर्थन है नीतीश ने कहा, इन प्रश्नों का उत्तर पूछना अभी मुनासिब नहीं है। हमारी लालू जी से भी बातचीत हुई है। सोनिया जी का भी फोन आया था। मैंने अपनी भावना से अवगत भी कराया है। लेकिन इन सब चीजों पर आगे भी बातचीत होगी। मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर यह प्रसन्नता की बात है कि बिहार के राज्यपाल देश के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित हुए हैं।

इससे पहले राष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए उम्मीदवार के नाम पर भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला हुआ। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में सोमवार दोपहर राम नाथ कोविंद के नाम की घोषणा की। कोविंद भाजपा का दलित चेहरा हैं। भाजपा ने उनके नाम की घोषणा करके विपक्ष को भी साधने की कोशिश की है। वहीं, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दल 22 जून को बैठक करेंगे।

समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने आज कहा कि विपक्षी दलों की राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार उतारने के बारे में तय करने के लिए 22 जून को बैठक होगी। उन्होंने कहा, पार्टियां यह तय करेंगी कि 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में आम सहमति के उम्मीदवार को उतारा जाए कि नहीं। कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने कहा कि गैर एनडीए दल इस मुद्दे पर कोई भी कदम उठाने से पहले आपस में विचार विमर्श करेंगे।

भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने कहा कि राष्ट्रपति उम्मीदवार के बारे में आम सहमति तैयार करने के मकसद से बनायी गयी समिति के सदस्य केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह एवं एम वेंकैया नायडू ने कोई नाम प्रस्तावित नहीं किया था। उन्होंने कहा, अब उन्होंने आरएसएस पृष्ठभूमि वाले एक व्यक्ति का नाम घोषित कर दिया है। हम इसके विरूद्ध हैं किन्तु हमें भाकपा के भीतर तथा विपक्षी दलों के साथ इसपर विचार विमर्श करना होगा। इस बारे में जल्द ही एक बैठक होगी।

राम नाथ ​कोविंद के नाम की घोषणा होने से पहले वेंकैया नायडू ने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को उन्हें राजग उम्मीदवार बनाए जाने की जानकरी दी। पीएम मोदी ने इस बारे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जानकारी दी है।

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.
Tags : popular

The author raj

Reporter, ChhotiKashi.com

Leave a Response

Close
*
*
Close
*
*
×