close
क्राइम

बड़े घरानों के लाड़लों को अगवाकर करोड़ों रुपये की फिरौती

Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.

मेरठ। जो पहले GF के जरिये लड़के को फंसाते थे और फिर उसका अगवा कर उसके परिवारवालों से करोड़ों रुपये की फिरौती मांगकर वसूली करते थे। बड़े घरानों के लाड़लों का अगवा कर करोड़ों रुपये की फिरौती नेशनल खिलाड़ी सोहनवीर चौधरी उर्फ सैंडी वसूल चुका है। उसके पिता PAC कमांडर व जीजा पुलिस में है। उनकी वर्दी पहनकर NCR व दिल्ली कई छात्रों का अगवा कर चुका है।

क्राइम ब्रांच संजीव यादव और इंस्पेक्टर सदर बाजार पंकज पंत ने बताया है अपराधी सोहनवीर चौधरी उर्फ सैंडी बड़ा किडनेपर है। 18 मार्च 2013 में अपराधी सैंडी ने अपने भाई यशवीर और चचेरे भाई प्रताप के संग नोएडा स्थित एमेटी यूनिवर्सिटी के लड़के आकाश का अगवा किया था। 80 लाख रुपये की फिरौती वसूली। उसके बाद 27 अप्रैल 2013 में भी एमेटी यूनिवर्सिटी के दो लड़के कुनाल व साहिर को अगवा कर 2 करोड़ रुपये की फिरौती वसूलने में कामयाब रहा। इसके अलावा भी 2014 और 2016 में NCR के जिलों में कई बड़े घरानों के बेटों का किडनैप किया और फिरौती ली। जिसमें कई लोगों ने फिरौती देकर अपना बेटा मुक्त कराया और रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कराई। नोएडा पुलिस ने 2 बार अगवा के मामले में सोहनवीर व उसके भाइयों को जेल भेजा।
CO ब्रह्मपुरी धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि सोहनवीर चौधरी का जीजा पुलिसकर्मी है। 2013 में एक वारदात में उसने एक लड़के का अगवा अपने जीजा की पुलिस की वर्दी पहनकर वारदात को अंजाम दिया। सरकारी कारबाइन भी वारदात में इस्तेमाल की। अरेस्ट के दौरान इसका खुलासा हुआ था। 2016 में पुलिस अफसर बताकर नोएडा में एक लड़के का अगवा किया।

SP क्राइम के मुताबिक सोहनवीर और उसके गैंग में शामिल अपराधी अपनी GF के जरिये बड़े घराने के मासूम लड़कों फंसाते है। नोएडा और दिल्ली में यह गैंग कई मासूम लड़कों को फंसाकर पहले ब्लैकमेल और फिर उनके परिवारवालों से फिरौती की रकम वसूल चुका है। अपराधियों के पास कई मासूम लड़कों के साथ लड़कियों की अश्लील फोटो और वीडियो भी है।
अरसम के अगवा में 60 लाख रुपये की फिरौती जाना बताया गया। लेकिन अपराधियों की अरेस्ट के बाद फिरौती बरामद नहीं हुई। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि फिरौती नहीं गई। वहीं, प्रेसवार्ता में हाजी इरफान अपने बेटे अरसम को लेकर पहुंचे। इरफान ने कहा कि वह एक करोड़ रुपये अपराधियों को देने की बात कह चुके थे। लेकिन फिरौती नहीं गई। अपराधी जावेद अभी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.

The author Chouhan

Reporter

Leave a Response

Close
Login
Close
Login
Close
Login
Close
Login
Close
Login