नई दिल्ली:- टीम इंडिया के विकेटकींपग महेंद्र सिंह धोनी का हर फैंस जानता है कि उनका लंकी नंबर 7 हैं। इसी वजह से धोनी 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं। खास बात तो ये हैं कि इस समय धोनी एक ऐसी जगह खड़े हैं, जहां से एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने में वो महज 7 कदम ही दूर है।
300 मैच खेलने से महज 7 मैच दूर हैं धोनी – दरअसल, धोनी अंतराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 293 मैच खेल चुके हैं और वनडे मैचों में 300 मैच खेलने से महज 7 मैच दूर हैं। धोनी ने अपने एकदिवसीय करियर में अब तक खेले गए 293 वनडे में 9,364 रन बनाए हैं। बीतो दिनों युवराज भी इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं।
300 वनडे मैच खेलते ही छठे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे धोनी – बता दें कि 300 वनडे मैच खेलते ही धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसे छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। एमएस धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन और युवराज सिंह इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं।