मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस तब्बू 25 साल बाद ‘गोलमाल अगेन’ में एक बार फिर से अजय देवगन के साथ नजर आएंगी। फिल्म रिलीज से पहले तब्बू ने अजय देवगन के साथ अपने रिलेशन को लेकर एक चौंकाने वाली खुलासा किया है। उनका कहना है कि वे अजय देवगन की वजह से ही आजतक सिंगल हैं। तब्बू का अफेयर साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के साथ रहा है। हालांकि, नागार्जुन पहले से ही शादीशुदा थे और वे वाइफ को छोड़ना नहीं चाहते थे। इस रिश्ते में कोई भविष्य न देखते हुए वे उनसे अलग हो गई।
तब्बू का नाम वैसे आजतक किसी भी एक्टर के साथ नहीं जोड़ा गया लेकिन अपने सिंगल रिलेशनशिप स्टेटस पर तब्बू ने हाल ही में एक नया खुलासा करते हुए कहा कि वे आज तक सिर्फ अजय देवगन की वजह से सिंगल हैं। एक इंटरव्यू में तब्बू ने कहा, ‘अजय और मैं एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं। वे मेरे कजिन समीर आर्या के पड़ोसी हैं और मेरे काफी अच्छे दोस्त भी हैं।
अजय मेरी जिदंगी में तबसे से है जबसे मैंने करियर में बढ़ना शुरू किया और उन्होंने ही हमारे रिश्ते की नींव रखी थी। उन दिनों समीर और अजय मेरे ऊपर खूब निगरानी रखते थे और मुझे हर जगह फॉलो किया करते थे और जब भी कोई लड़का मुझसे बात करने आता तो दोनों उनको पीटने की धमकी तक दे देते थे। दोनों काफी बदमाश थे और अगर आज मैं सिगंल हूं तो वो सिर्फ अजय की वजह से ही हूं’।