मुंबई: कलर टीवी शो ‘बिग बॉस’ का नया सीजन शुरू होने में कुछ समय ही रह गया है। शो के कंटैस्टेंट और होस्ट को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं। सलमान पिछले कई सालों से ‘बिग बॉस’ से जुड़े हुए हैं। सीजन 4 से वह यह शो होस्ट कर रहे हैं। खबरों की मानें तो इस सीजन बिग बॉस को सलमान नहीं बल्कि अक्षय कुमार होस्ट कर रहे हैं।
खबरें यहां तक आई है कि “बिग बॉस” ही नहीं अक्षय ‘दस का दम’ भी होस्ट कर सकते हैं। एेसा लगता है कि सलमान के सारे प्रोजैक्ट्स अक्षय की झोली में डाल दिए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक सलमान बहुत दिनों से ‘बिग बॉस’ छोड़ना चाहते थे। हर साल वह अनाउंस भी करते थे। दरअसल, सलमान के पास बहुत सी फिल्में और एंडोर्समेंट्स होते हैं और ‘बिग बॉस’ की वजह से उनका बहुत समय खराब होता है। इस वजह से सलमान ने ‘बिग बॉस’ ना करने का फैसला किया है।