1 जुलाई से सभी सामान जीएसटी की नई दरों के आधार पर बेचे जाएंगे। ऐसे में इसका आपके घर के मासिक बजट पर असर पडऩा तय है।
नई दिल्ली। अब वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने में कुछ ही घंटे शेष बचे हैं। जीएसटी काउंसिल ने अधिकतर वस्तुओं पर कर की दर तय कर दी है। 1 जुलाई से सभी सामान जीएसटी की नई दरों के आधार पर बेचे जाएंगे। ऐसे में इसका आपके घर के मासिक बजट पर असर पडऩा तय है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके मासिक बजट पर जीएसटी का क्या असर पड़ेगा।ये महंगा होगा
– शिक्षा, होमलोन का ईएमआई, दवाएं, बीमा, मोबाइल व इंटरनेट का बिल, फिल्म
ये सस्ता होगा
– दुपहिया वाहन का ईएमआई, चाय, कॉफी, बटर, बिस्किट, आईसक्रीम, दही, मिठाई और जूस
क्रीम, पेस्ट और साबुन
इन पर कोई असर नहीं
– सब्जियां, दूध, फल, ब्रेड, बासमती चावल, आटा